• Fri. Dec 6th, 2024

उड़ती कार का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें फ्लाइंग कार का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां वीडियो में कार को उड़ता हुआ देखा जा रहा है । अब तक हमने कारों को सिर्फ सड़कों पर ही दौड़ते देखा है। लेकिन आपने कहीं एसा नहीं देखा होगा कि चारपहिए वाली गाड़ी हवा में उड़ रही है। इस उड़ने वाली कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं Klein Vision कंपनी ने एक Air कार का निर्माण किया है । लोगों को वीडियो काफी पसंद आ रहा है। जिसके बाद खूब वायरल हुया है ये वीडियो आप भी इस वीडियो में फ्लाइंग कार को उड़ता देख वीडियो का लुफ्त उठा सकतें है । काफी लोगों का एसा सपना रहा है कि उड़ती कार अगर दुनिया में हो तो कितना अच्छा होगा इस वीडियो के वायरल होते ही लोगो का ये सपना भी पूरा होता अब नज़र आ रहा है Klein Vision नामक कंपनी ने इस कार का अविश्कार किया है। इस कार के अविश्कार से ना जाने कितने लोगों का सपना पूरा होता नज़र आ रहा है । वीडियो में कार का उड़ना काफी दिलचस्प लग रहा है । कार का ये वायरल वीडियो Nitra के एक हवाई क्षेत्र का है।

Klein Vision Air कार:
Klien Vision कंपनी ने Air कार का निर्माण किया है जहां ये कार सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। कंपनी के अन्वेषकों द्वारा इस कार को बनाया गया है।

क्या होगी खासियत इस फ्लाइंग कार में:
हैरान कर देगी आप को ये वीडियो बतां दे बिना किसी रूकावट इस वाहन को हवा में उड़ाया जा सकता है । लैंडिंग के वक्त अपने पिछले पहियों के साथ पहले जमीन से संपर्क बनाते हुए एक सुचारू लैंडिंग करती है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)