• Wed. Dec 4th, 2024

भारत में लॉन्च हुई Noise ColourFit Qube जाने खूबियां और शानदार फीचर्स के बारे में

Noise ColorFit Qube स्मार्टवॉच:

भारत में लॉन्च होने जा रहा है Noise स्मार्टवॉच आप इस स्मार्टवॉच को Noise ColorFit Qube के नाम से इसे जान सकते हैं । यदी आप फिटनेस फ्रीक हैं तो ये खबर आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है ।

कैसे खरीदें Noise ColorFit Qube:

इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए ऑनलाइन माध्यम जैसे फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते है । बात करें स्मार्टवॉच के सेल की कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से इस स्मार्टवॉच की बिक्री 6 जुलाई से की जाएगी ग्राहक इस वॉच को जुलाई 6 से इसे खरीद सकते हैं ।

Noise ColorFit Qube कलर ऑप्शन:


कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है ग्राहक कंपनी द्वारा पेश किए हुए इन चार कलर में ग्राहक इसे खरीद सकते है । कंपनी ने ब्लैक और पिंक कलर में इस स्मार्टवॉच को पेश किया है । इसे आप चारकोल ब्लैक,ग्रे और बेज गोल्ड कलर ऑप्शन में वॉच को पेश किया गया है ।

कितनी होगी Noise ColorFit Qube की कीमत:


कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रूपए तय की है लेकिन फिलहाल इसे वेबसाइट पर 4,999 रूपए में लिस्ट किया गया है।

Noise ColorFit Qube स्पेसीफिकेशन:

⦁ 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.4 इंच स्कावयर डिस्प्ले
⦁ कव्र्ड डिस्प्ले
⦁ TFT पैनल
⦁ क्लाउड बेस्ड वॉच फेस स्पोर्ट
⦁ आप ऐप के जरिए वॉच फेस को चेंज भी कर सकते है
⦁ वॉच में आपको साइड में सिंगल बटन दिया गया है
⦁ ब्लूटूथ 5.1 स्पोर्ट
⦁ वॉच एंड्रॉयड और आईओएस के लिए कंपैटिबल है
⦁ 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर
⦁ ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए Spo2 सेंसर
⦁ स्टेप्स वॉच काउंट ऑप्शन मौजूद है
⦁ कैलोरी बर्न,स्लीप ट्रैकिंग,डिस्टेंस ट्रैकिंग फीचर्स इसे मिलेगे
⦁ स्पोर्ट्स मोड
⦁ नोटिफिकेशन अलर्ट्स
⦁ कंपनी ने वॉच को लेकर के दावा किया है जहां वॉच की बैटरी को 7 दिन तक चलाया जा सकता है

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)