• Wed. Dec 4th, 2024

पश्चिम बंगाल: 5 मई को ममता बनर्जी लेंगी तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, आज राज्यपाल से मुलाकात

दो महीने की कठिन परीक्षाओं के बाद 5 मई को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी ममता बैनर्जी। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी। पार्था चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बिमान बंदोपाध्याय नव निर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे। चटर्जी के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी सोमवार की शाम को शपथ ग्रहण और कैबिनेट गठन के मसले पर फैसला लेगी। रविवार को हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने 205 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में वापसी की है। वहीं चुनाव पूर्व 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को महज 76 सीटों से संतोष करना पड़ा है। आज हुई टीएमसी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से ममता बनर्जी को नेता चुन लिया गया। ममता बनर्जी 5 मई को शपथ लेंगी लेकिन कैबिनेट के अन्य सदस्यों की शपथ 6 मई को हो सकती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में टीएमसी सुप्रीमो ने भले ही बीजेपी को धूल चटा दी है लेकिन नंदीग्राम की सीट पर ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।