जैसलमेर। पूरे पचास साल बाद एक बिछड़े प्रेमी जोड़े का मिलन होने जा रहा है। इस प्यार की कहानी की शुरुआत तब हुई जब जैसलमेर के निवासी गेटकीपर करीब 31 साल के थे, ऑस्ट्रेलियाई मरीना जैसलमेर घूमने आई हुई थी और इस दौरान ही शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी। आज उन बातों को पूरे 50 साल बीत गए हैं अचानक से गेटकीपर के पास एक चिट्ठी आई जो उसकी प्रेमिका की थी ,अब फोन पर रोज दोनों की बातें होती हैं और प्रेमिका जल्द भारत आने वाली है।
बात उन दिनों की है जब मरीना पांच दिन के भ्रमण पर जैसलमेर आई थी करीब पांच दशक पुरानी इस प्यार की दास्ताँ की कहानी की शुरुआत वहीँ से हुई। उन दिनों गेटकीपर तीस साल का जवान था और उसने ज्यूँ ही मरीना को देखा वह उस पर दिल दे बैठा। उसने मरीना को पूरा जैसलमेर घुमाया और उसी दौरान उनमें प्यार के अंकुर फूटे. ‘ह्यूमन्स ऑफ बाम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में उसने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाते-जाते मरीना ने उसे ‘आई लव यू’ बोला तो वह शर्म से लाल हो गया था। मरीना ने उसे ऑस्ट्रेलिया आने का न्यौता भी दिया इसके बाद कर्ज लेकर वह मरीना से मिलने ऑस्ट्रेलिया भी गया और मरीना के साथ तीन महीने बिताये भी ।
मरीना ने उससे घूमर नृत्य सीखा तो उसे अंग्रेजी सिखाई
गेटकीपर ने मरीना को घूमर नृत्य सिखाया तो मरीना ने इसके बदले उसको अंग्रेजी बोलना सिखाया यही नहीं मरीना ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा मगर एक शर्त पर कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ेगी मगर वह जैसलमेर में अपने माता-पिता व् परिवार के साथ रहना चाहता था। इसलिए केवल तीन महीने में वह वापस भारत लौट आया पारिवारिक परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं कि उसे शादी करनी पड़ी और कुलधरा गांव में नौकरी करने लगा। उसके बच्चे हुए और उसके साथ ही समाप्त हो गई मरीना की यादें , यही नहीं बड़ा बेटा अलग हो गया और पत्नी का निधन हो गया
50 साल बाद चिट्ठी पढ़कर चौंके
अब मरीना ने पुरे 50 साल बाद उसे आखिरकार ढूंढ ही निकाला और अचानक उसके पास चिट्ठी आई उसने जवाब में नंबर भेजा तो अब रोज फोन पर बातें होने लगीं, मरीना ने उससे जल्द ही भारत भ्रमण के दौरान जैसलमेर आने की बात कही। इसका जवाब देते हुए गेटकीपर ने कहा,’मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं फिर कभी मरीना को देख सकूंगा. मैं अब फिर से खुद को युवा महसूस कर रहा हूं.’
-निरंजन चौधरी, जयपुर।