राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित नदबई कस्बे में शनिवार सुबह एक स्कूल बस की चपेट आने से एक छात्र की मौत हो गई और साथ ही दो घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ये छात्र स्कूल जा रहे थे कि सुबह करीब 8 बजे कुम्हेर तिराहे पर टैगोर पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कबई गांव के 11वीं के छात्र भानुप्रताप की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे में घायल रायसीस निवासी विनोद (17) जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल भेजा गया है जबकि भगवत (16) को नदबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों छात्र टैगोर स्कूल के बताए जा रहे है। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। (फोटो प्रतीकात्मक है)
-निरंजन चौधरी, जयपुर।