• Wed. Dec 4th, 2024

एक बार फिर फ्लिपकार्ट आयोजित कराने जा रहा है बिग सेविंग डे सेल,जाने बेहतरीन ऑफर और डील्स के बारे में

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल:

एक बार फिर होने जा रही है फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने एक बार फिर कंपनी इस सेल को आयोजित कराने जा रही है। फिलहाल इस सेल की तारीख पर से कंपनी ने जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन जल्दी ही आपके सामने इस सेल को फ्लिपकार्ट लाने जा रहा है।

बैनर किया अपडेट:
कंपनी ने अपनी इस सेल की जानकारी को बैनर के साथ अपडेट कर दिया है। लेकिन बैनर पर कब होगी ये सेल इसकी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है। बता दें कि आप सभी देख सकते है कि बैनर पर Flipkart Big Saving Day Sale कमिंग सून कर के इस बैनर सभी के सामने पेश किया है । इस से पहले भी कंपनी ने अपनी इस सेल को आयोजित कराया था लेकिन एक बार फिर इस सेल को आप सभी के लिए प्रसतुत कराया जा रहा है।

सेल में होगा फायदा:

यदी आप सोच रहे है किसी भी सामान की शॉपिंग करने की तो आप सभी को बस थोड़ा इंतेजार करने की जरूरत है । इस सेल के दौरान सभी को मिलने वाला है शानदार ऑफर के साथ फायदा जी हां कंपनी अपने कई प्रोडक्टस पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट आप सभी को सेल के दौरान देने जा रही है। कुछ बैंक कार्ड होलडर्स को इस सेल के दौरान एक्सट्रा फायदा मिलने वाला है।

10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट:
कंपनी की इस सेल के दौरान अगर आपके पास Axix या फिर ICICI बैंक के कार्ड होल्डर को सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कब होगी ये सेल:

SEO टाइटल के अनुसार एसा माना जा सकता है कि इस बिग सेविंग डे सेल के की शुरूआत 6 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को इस सेल को एक्सेस करने का मौका 24 घंटे पहले ही दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स की सब्सक्रिप्शन है तो आप इस सेल का लुफ्त 24 घंटे पहले ही उठा सकेंगे बता दें कि इस सेल को लेकर के माइक्रोसाइट भी बनाइ गई है।

इन प्रोडक्ट पर दे रही है कंपनी बेहतरीन डील:
कंपनी की ओर से मोबाइल, टैबलेट्स,इलैक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरिज पर बेहतरीन डील्स दी जा रही है। इच्छुक ग्राहक इस सेल से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते है। साथ ही टीवी और अपलाइंसेज पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हैड दिल्ली)