लखनऊ: कोरोना के ताजा मामलों में कमी होने के बाद सोमवार को योगी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। टीम-9 की बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त से कक्षा 6 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सरकार ने फिलहाल 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की तैयारी जारी है। सोमवार को टीम-9 की बैठक में यह फैसला लिया गया। जल्द ही इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में पांच अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया को दोबारा से शुरु कराए जाने का निर्देश दिया है। माध्यमिक स्कूलों के प्रोन्नत छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश मिला है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर स्कूल-कालेज की बंदी के दौरान घरों में कैद छात्र-छात्राओं को अब एक बार फिर कक्षाओं में जाने का मौका मिलने वाला है । इसके लिए वे लोग काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।
अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।