• Sun. Dec 3rd, 2023

Mi ultra सेल जाने,कैसे खरीदें इस स्मार्टफोन को

Tittle:Mi ultra sale news in hindi: Mi ultra सेल जाने,कैसे खरीदें इस स्मार्टफोन कोUrl: Mi utlra smartphone sale news in hindiTags: Mi,Mi smartphone,Mi ultra smartphpone sale 
भारत में Mi अल्ट्रा को अप्रैल महीने में  लॉन्च कर दिया जा चुका है। लेकिन अब तक देश में इसकी सेल की शुरूआत नहीं की गई है।वहीं अब कंपनी द्वारा इस बात की घोष्णा की गई है।कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लिमिटेड क्वॉनटिटी में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा ।  ग्राहकों को ये फ्लेगशिप स्मार्टफोन को खरीदने के लिए डेडिकेटेड गिफ्ट कार्ड लेना होगा या फिर ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा

अल्ट्रा  गिफ्ट कार्ड:

Xiaomi ने इस बात की घोष्णा की है कि ग्राहकों को ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लिमिमेड क्वॉनटिटी में दिया जाएगा जिसके लिए ग्राहकों को डेडिकेटेड गिफ्ट कार्ड लेना होगा या फिर कंपनी द्वारा एक और विकल्प ग्राहकों को दिया गया है।जहां ग्राहक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर फोन को खरीद सकते हैं।

अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड:

इस अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड को खरीदने पर लिमिटेड क्वॉनटिटी सेल का गारंटीड एक्सेस ग्राहकों को दिया जाएगा

कैसे खरीदें इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को: 

यदी आप सोच रहें है ये स्मार्टफोन को खरीदें तो ग्राहकों को शीओमी की ऑफिशीयल वेबसाईट पर जाकर के अपने अकाउंट को लॉग इन करने की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड को खरीदना होगा बता दें कंपनी ने इस कार्ड को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।सिरेमिक वाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में कार्ड को उपलब्ध कराया जाएगा ग्राहकों को कार्ड खरीदते समय इन दोनो कलर को सेलेक्ट करना होगा।

लिमेटेड होंगे गिफ्ट कार्ड भी:

बता दें कंपनी पहले आओ,पहले पाओ  वाली पॉलिसी के साथ इस गिफ्ट कार्ड को कंपनी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी जो ग्राहक इस कार्ड को खरीदते है। उन्हें कंपनी द्वारा लिमिटेड क्वॉनटिटी सेल का एक्सेस दिया जाएगा।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)