• Fri. Dec 6th, 2024

भारत में लॉन्च हुआ Realme C21Y जाने कीमत के साथ शानदार खूबियां

Realme C21Y:

भारत में लॉन्च हुआ Realme स्मार्टफोन आप इस स्मार्टफोन को Realme C21Y के नाम से जान सकते हैं। कंपनी इस सीरीज में काफी सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करती है। इस नए स्मार्टफोन को कंपनी वियतनाम में पेश किया गया है और ये इसका  ग्लोबल डेब्यू है। काफी शानदार फीचर्स से लैस होगा Realme कंपनी का ये स्मार्टफोन

कितनी होगी Realme C21Y की कीमत:

कंपनी के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में इसे पेश किया है कंपनी के 3GB+32GB की कीमत 11,283 रूपए तय की है। बात करें कंपनी के 4GB+ 64GB की कीमत कंपनी ने 12,900 रूपए तय की है।

स्पेसीफिकेशन:

• 400nits पीक ब्राइटनेस और 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन
• 6.5 इंच HD+LCD डिस्प्ले
• 4जीबी LPDDR4X रैम और Mali G52
• GPU के साथ ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर
• एंड्रॉयड बेस्ड UI पर चलता है
• इंटरनल मेमोरी की बात करें तो कंपनी पे 64जीबी तक की है
• रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप
• 13MP प्राइमरी कैमरा
• 2MP मैक्रो कैमरा
• 2MP B&W लेंस दिया है
• 5MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
• 5000mah बैटरी लाइफ
• माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट का स्पोर्ट मौजूद है
• रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
• 4g डुअल सिम

कलर ऑप्शन:

आपको इस स्मार्टफोन में कंपनी दो कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी के दिए कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है। ग्राहक इस स्माय्टफोन कै ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते हैं।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)