• Tue. Dec 3rd, 2024

Samsung जल्द लॉन्च करने जा रहा है, Galaxy F22 जाने क्या होगी खूबीयां

जल्द लॉन्च होने जा रहा है Galaxy F22 इस आगामी स्मार्टफोन की तारीख पर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है । कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा बता दें कि ये स्मार्टफोन F सीरीज का चौथा फोन इस से पहले कंपनी द्वारा F सीरीज के Galaxy F02s, Galaxy F12, Galaxy F62 को लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी अब इसे पेश करने की सोच रही है। बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन सैंसंग के Galaxy A22 का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है । इस फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद उसका लुफ्त उठा सकते है। इस स्मार्टफोन को आप ऑन्लाइन के माध्यम जैसे फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते हैं ।

स्पेसीफिकेशन:

6,00mah बैटरी लाइफ
फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
150 वॉट फास्ट चार्जर
6.4 इंच फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले
90 hz रिफ्रेश रेट
वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले में आपको देखने को मिलेगा
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
48MP प्राइमरी कैमरा
8mp अलट्रा वाइट
2mp डेप्थ
2mp मैक्रो
मीडियाटेक हिलीयो G80 प्रोसेसर से लैस है ये स्मार्टफोन
एंड्रॉयड 11 बेस्ड one Ui 3.0 मिलेगा
8 जीबी रैम
128 जीबी स्टोरेज इसकी स्टोरेज स्पेस को माइक्रो Sd कार्ड कि मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)