• Fri. Jun 13th, 2025

उत्तरी जापान में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, बनी रही असमंजस की स्थिति

जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जापान के मौसम विभाग नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप के झटके आए। भूकंप जापान के पूर्वी तट के पास होन्शू में सुबह 6 बजकर 57 मिनट महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरीके से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि देश के उत्तर-पूर्व में स्थित पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो।बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल 2021 को जापन के मियागी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.8 मापी गई थी। वैसे सुनामी की कोई आशंका नहीं जताई गई हैं।

सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया।