• Wed. Dec 4th, 2024

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी का केंद्र पर तीखा हमला

Mar 20, 2021

बंगाल चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष विपक्ष जमकर एक दूसरे की कमियां जनता को गिना रहे है। इसी क्रम में हल्दिया में एक चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वे जल्द ही हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे। क्या आप ऐसा होने देंगे। अगर नहीं, तो मुझे क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां पश्चिम बंगाल के हितों के खिलाफ है। इसलिए हम उन नीतियों का विरोध करते हैं जो आपके हित में नहीं है। इसी बीच गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा कि ममता बनर्जी का हार को देखते हुए मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें किसी सलाहकार की जरूरत है।