पंजाब के तरनतारन में पुलिस और अपराधियों के बीच खूनी टकराव की खबर सामने आई है। दोनो बदमाश महाराष्ट्र से हत्या कर पंजाब में छुपे हुए थे। सूचना मिलने पर दो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे तो अपराधियों ने पुलिस पर तलवारों से हमला कर दिया जिससे एक पुलिस अधिकारी की कलाई कट गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद मौके पर और पुलिस जाब्ता बुलाया गया और जवाबी कार्यवाही में दोनो बदमाश ढेर हो गए। घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।