• Wed. Dec 4th, 2024

जस्टिस रमना होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

Mar 24, 2021 Reporters24x7 , ,

जस्टिस एन वी रमना देश के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस एस ऐ बोबडे ने सरकार को इस सम्बंध में प्रस्ताव भेजा है। सरकार द्वारा प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद 24 अप्रैल को रमना पदभार ग्रहण कर सकते है। रमना चीफ जस्टिस बनने वाले आंध्रप्रदेश के पहले जज होंगे। जस्टिस रमना ने 1983 में वकालत की शुरुआत की थी। ओर 27 जून 2000 को वह आंध्रप्रदेश हाइकोर्ट में जज नियुक्त हुए, उसके बाद उन्हें 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। जस्टिस रमना CJI को RTI के दायरे में लाने वाली बेंच में भी शामिल रहे है और इसके अलावा काफी महत्वपूर्ण फैसले भी इन्होंने दिए है।