आज संपन्न हुए पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान बीच बीच मे कुछ इलाकों से हिंसा की खबर भी सामने आई। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भी मुलाकात की और हिंसाओ को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई। वही TMC ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर आयोग से शिकायत की। कोरोना नियमो के चलते समय बढ़ाया गया है इसकी वजह से मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होना है। इस बार चुनाव में बंगाल में पिछले कुछ वर्षों से सबसे कम हिंसा की घटनाएं हुई है। पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता ने प्रत्याशी सुजॉय बनर्जी के खिलाफ धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दोपहर तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान होने की खबर थी। वहीं असम में शाम तक लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ। असम में हिंसा की कोई बड़ी खबर सामने नही आई है।