• Sun. Oct 13th, 2024

कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, पुलिस का एक जवान शहीद

सोमवार को आतंकियों ने कश्मीर के सोपोर में काउंसलर जवानों की बैठक में हमला किया जिससे पीएसओ सहित दो काउंसलर जवान घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल पीएसओ और एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। खबरों के अनुसार, काउंसलर एक लोन बिल्डिंग में बैठक कर रहे थे तभी आतंकियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया और फरार हो गए। घायलों को तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया और सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर में पिछले कुछ समय मे आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है, हर दूसरे तीसरे दिन जवान शहीद हो रहे है। स्थिति बहुत नाजुक बनती जा रही है।