कर्नाटक की शिवमोगा पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज किया है। 20 मार्च को शिवमोगा में आयोजित किसान महापंचायत में उन्होंने बैंगलुरु में विधानसभा घेराव करने की बात अपने भाषण में की थी जिसमे ट्रैक्टर ओर किसानों के शामिल होने का आह्वान किया था। पुलिस ने धारा 153 का प्रयोग करते हुए मामला दर्ज किया कि उनका भाषण दंगे भड़का सकता है। महापंचायत में कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था लेकिन मुकदमा सिर्फ राकेश टिकैत पर ही लगाया गया है।