उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई बीजेपी नेताओं के ऊपर लगे आरोपों और मुकदमों को वापिस लिया है। जिसमे प्रमुख रूप से भड़काऊ भाषण देने का संगीत सोम का वर्ष 2013 का मुकदमा वापिस लिया गया। इसमे मुकदमे में शामिल गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी शामिल है। ज्ञातव्य है कि 27 अगस्त 2013 में नंगला में विधायक संगीत सोम ने भड़काऊ भाषण दिया था जिसमे हिंसा भड़क गई थी और दो लोगो की मौत हो गयी थी। इसमे उनके साथ शामिल पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह, साध्वी प्राची और श्यामलाल भी शामिल थे। इसी क्रम में बलात्कार का आरोप झेल रहे चिन्मयानंद को भी योगी सरकार ने आरोप से मुक्त कर दिया। चिन्मयानंद केस के विषय में दावा किया गया है कि लड़की ने 5 करोड़ वसूलने के लिए यह सब ड्रामा किया और आरोप लगाने वाली लड़की को जेल भेजा गया था। फिलहाल दोनो जेल से बाहर है। मुकदमे वापसी का यही सिलसिला चलता रहा और सरकार आरोपियों को ऐसे ही छूट देती रही और बेगुनाहों को जेल में बन्द करती रही तो राजनीति का भविष्य क्या होने वाला है यह आप सभी जानते है।