• Mon. Dec 2nd, 2024

एडवेंचर बाइक Beneli TRK 502X हुई लांच, बेहतर फीचर्स के साथ दमदार बाइक

Mar 20, 2021

भारत में Benelli ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल TRK 502X को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए ये मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी जिनमें रेड और प्योर ह्वाइट की कीमत 5,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है तो वहीं मटैलिक डार्क ग्रे बेस कलर ऑप्शन है जिसकी कीमत 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

कंपनी ने बाइक की लॉन्चिंग के साथ यह घोषणा भी की है कि जिस कीमत में इन मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया है वो इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जिसे कभी भी बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में ग्राहकों को आगे चलकर इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर ग्राहक Benelli TRK 502X को बुक करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाना पड़ेगा। देश भर में मौजूद कंपनी की 41 अधिकृत बेनेली डीलरशिप में से किसी में भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।