उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले उमरी बेगमगंज इलाके में एक के बाद एक 13 सिलेंडर फटने के धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाके की आवाज़ सुनकर लोगो मे अफरा तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र की एक दुकान में सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग होती थी। किसी अज्ञात कारण से एक सिलेंडर फट गया उसके बाद लगातार 13 सिलेंडर फटे और दुकान की छत उड़ गई। 4 घण्टे की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, इसके लिए आसपास के इलाकों से दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गयी। दुकान से सटी अन्य दुकानों में भी नुकसान हुआ है।