अमेरिका के इंडियानापोलिस क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास गुरुवार रात को एक शख्श ने गोलीबारी करके आठ लोगो को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद हमलावर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति ने फ़ेडेक्स में काम कर रहे कर्मचारियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें आठ लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और काफी लोग घायल हुए है। हमलावर ने गोलियां क्यों चलाई अभी यह स्पष्ट नही हो सका है और न ही घायलों की वास्तविक संख्या पता चल पाई है। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में इस तरह घटनाएं बढ़ी है। ऐसी घटनाएं क्यों घट रही है यह अभी तक अस्पष्ट है।