• Sat. Apr 20th, 2024

ट्रम्प की सोशल मीडिया पर हुई वापसी, आते ही कही अहम बात

नई दिल्ली: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब में शानदार वापसी किया है। अमरीका (United States of America) में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव जल्द ही होने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों ने तैयारी शुरु कर दिया है और इनमें पूर्व विवादित अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी शामिल किया जा चुका है।

ट्रम्प कई वजहों से हमेशा ही विवादों का हिस्सा माना जा रहा है। पर अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने तैयारी को शुरु किया है और अपना प्रचार को लेकर अभियान भी शुरु हो गया है। इसके लिए वह फेसबुक और यूट्यूब पर वापसी कर चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प की फेसबुक और यूट्यूब पर 2 साल बाद वापसी कर चुके हैं। ऐसे में ट्रम्प ने फेसबुक और यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर दिया था और इसके साथ कैप्शन में लिखा “I’M BACK!” यानि की “मैं वापस आ गया हूँ।” ट्रम्प ने फेसबुक और यूट्यूब पर जो शॉर्ट वीडियो पोस्ट माना जा रहा है वो उनके चुनाव के प्रचार अभियान से लेकर संबंधित वीडियो हो जाता है।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश