• Thu. Apr 25th, 2024

सांस भी कभी बहू थी का ट्रेलर हुआ आउट

भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक और जबरदस्त फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ को लेकर खूब चर्चा होने वाली है। फिल्म के टाइटल से ही आप इसकी कहानी का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

फिल्म की कहानी सास और बहू के बीच की द्वंद्व को दर्शा रही है। आज फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन कृत मैडम मूवी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ का ऑफिशियल ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है।

‘सास भी कभी बहू थी’ एक फैमली ड्रामा मूवी मानी जा रही है। इसके निर्माता प्रदीप सिंह ,समीर आफताब व प्रतीक सिंह हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में सास के किरदार में किरण यादव और बहु के रूप में संचिता बनर्जी प्रमुख रूप से दिखाई दे रही हैं।

‘सास भी कभी बहू थी’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सास कैसे अपनी बहुओं पर अत्याचार करती है। ऐसे में जब उसकी छोटी बहू आती है तो उसने सास को ही सबक सिखाने का प्लान बना लिया थ। इस चीज में उसकी दोनों बड़ी भाभियां साथ दे रही हैं। जहां पूरे घर का काम तीनों बहुएं करती थीं, एक दिन ऐसा आया जब सास को सारा करना पड़ा, लेकिन फिल्म के एंड में ऐसा ट्विस्ट आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, श्वेता वर्मा, करन पांडेय, निशा सिंह प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी मौजूद हैं। इस फिल्म के गाने को अलका झा, नंदिनी तिवारी, प्रियंका सिंह, सेतु सिंह और ओम झा द्वारा गाया गया है।

लेखक अरविन्द तिवारी, छायांकन डी .के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास हैं। संकलन गुर्जंत सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो और कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व कमल यादव माने जा रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक और सभी राइट्स B4U भोजपुरी के पास सुरक्षित मानी जा रही हैं।