• Thu. Sep 19th, 2024

टमाटर की कीमत हुई कम!

Aug 4, 2023 ABUZAR

टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है। भीषण गर्मी, कम उत्पादन और बारिश में देरी से टमाटर की खुदरा कीमतें अब 120 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। थोक बाजारों में यह 75 से 80 रुपए किलो तक पहुंच चुका है। टमाटर के साथ कुछ हरी सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। दस दिन पहले 25 से 30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 120 रुपए पर पहुंच गया है। शहर के अधिकांश इलाकों में खुदरा बाजारों में इसकी कीमत 110 से 120 रुपए पहुंच गई है, जबकि थोक बाजार में यह 75 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। दस दिन पहले थोक बाजार में इसकी कीमत 20 से 25 रुपए पर पहुंच गई थी।

दस दिन में चार गुना बढ़ी कीमतें

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर के मुताबिक, मई में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 3 से 5 रुपए किलो और खुदरा बाजार में 10 से 20 रुपए किलो थी। लेकिन, जून में यह अचानक बढ़ गई और अब 120 रुपए के पार हो चुकी है। पिछले हफ्ते में टमाटर की कीमतें चार गुना बढ़ी हैं। टमाटर की आपूर्ति कम होने से बेंगलूरु से टमाटर आ रहा है। हाल में बारिश से फसलों को नुकसान हो गया है।