• Thu. Apr 25th, 2024

टीएमसी ने बदला अपना रूख, कांग्रेस की मीटिंग में हुए शामिल

नई दिल्ली: राजनीति में कब क्या मोड़ आ सकता है। इस बारे में पहले से कोई भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। राजनीतिक गलियारों में कब कौनसी पार्टी किस तरफ चली जाती है, इस बारे में अंदाजा लगाना आसान नहीं माना जा रहा है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है जब टीएमसी (तृणमूल काँग्रेस – TMC) ने अपना रुख बदल लिया। पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की टीएमसी पार्टी संसद में काँग्रेस (Congress) और उनके मुद्दों से दूरी बना चुकी हैं।

पर टीएमसी ने अपना रुख बदलते हुए हाल ही में विपक्ष की एक मीटिंग (Opposition Meeting) में काँग्रेस के साथ हिस्सा ले चुकी हैं। यह मीटिंग काँग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद टीएमसी ने अपनी भी एक बुला लिया था।

काँग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई विपक्ष की मीटिंग में टीएमसी की तरफ से दो नेताओं ने हिस्सा ले चुके हैं। टीएमसी से लोकसभा सांसद प्रसून बनर्जी और राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस मीटिंग में हिस्सा ले चुके हैं।

अंज़र हाशमी