• Sat. Apr 20th, 2024

टाटा की इलेक्ट्रिक पंच जल्द होगी लॉन्च

May 17, 2023 ABUZAR ,

इस समय भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बाजार में काफी हलचल मची रहती है। में इलेक्ट्रिक कारों को कामयाब बनाने के लिए अब कंपनियां किफायती EV बनाने लगी है। वैसे इसकी शुरुआत अब टाटा मोटर्स ने कर दिया है। टाटा ने टियागो EV को लॉन्च करने उन सभी ग्राहकों को खुश करने का मौका दिया है जो एक किफायती EV की तलाश में थे.. लेकिन अब जो लोग कॉम्पैक्ट SUV में भी EV लेने की योजना बना रहे हैं। उनके लिए भी गुड न्यूज़ है… कंपनी अब अपनी मौजूदा और बेहद पॉपुलर एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आने वाले है, और हाल ही में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Spy तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ़ देखा जा चुका है। नए मॉडल में Apollo के टायर्स दिए गये हैं…इसके अलावा इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।

Tata Punch EV कब लॉन्च होने वाली है इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि इसे अगले साल (2023) जुलाई के बाद लॉन्च होने वाली है। सोर्स के मुताबिक Punch EV की कीमत भी 10 लाख से कम होने की उम्मीद है। वैसे प्रोडक्शन मॉडल रेडी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस नए EV मॉडल की टेस्टिंग हो रही है।