• Thu. Mar 28th, 2024

टाटा ने कार में बढ़ोतरी करने का लिया फैसला, कीमत में 0.90% की होगी उछाल

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की कारें खरीदना अब और महंगा होने जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दिया है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90% की बढ़ोतरी करने को लेकर तैयारी कर रहे हैं। ये बड़ी हुई कीमतें 7 नवंबर से लागू होने के लिए तैयार हो जाएगी। टाटा के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को लेकर देखा जाए तो सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज, नेक्सन, टियागो और टिगोर जैसी कार मौजूद हो गई है। ये इस साल में ये चौथे बार है जब टाटा मोटर्स ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का इरादा कर दिया है।

वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से बढ़ने जा रहे हैं दाम

टाटा मोटर्स के अनुसार इसकी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में औसतन 0.90% की बढ़ोतरी होने जा रही है। हालांकि कीमतें कितनी बढ़ेंगी, यह वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से है यानी कि सभी गाड़ियों की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी होने वाली है।

जुलाई में भी बढ़ाया गया था दाम

टाटा मोटर्स ने इससे पहले लागत बढ़ने की वजह से देखा जाए तो जुलाई में भी कीमतों में बढ़ोतरी की थी। पैसेंजर गाड़ियों के दाम 0.55% बढ़ाने का ऐलान किया गया था। इससे पहले अप्रैल में भी दाम करीब 1.1% बढ़ाने का ऐलान किया गया था। इतना ही नहीं इससे पहले जनवरी 2022 में भी कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट को लेकर 0.9% का इजाफा किया जा चुका है। उस वक्त भी इनपुट कोस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर दिया है।

अक्टूबर में 15.49% बढ़ी गाड़ियों वाली बिक्री में हुआ इजाफा

अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार को लेकर 15.49% की बढ़त के बाद ही 78,335 यूनिट पर रही थी। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 67,829 वाहन बेचा गया था। अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स के कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 17% की बढ़त करने के बाद 76,537 यूनिट रही। जो कि 2021 के अक्टूबर महीने में 65,151 यूनिट पर पहुंच गया था।

अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित घरेलू बाजार को लेकर कुल 45,423 पैसेंजर व्हीकल बेचे। जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 34,155 पैसेंजर व्हीकल बेचा जा रहा था।

अंज़र हाशमी, उत्तर प्रदेश