• Sat. Jun 3rd, 2023

CBSE टीचर्स की सलाह के बाद बदला गया सिलेबस

Apr 15, 2023 ABUZAR ,

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने इतिहास, नागरिक शास्त्र, राजनीति विज्ञान और हिन्दी की किताबों से कई चैप्टर और जानकारियां को हटाया गया है। इसमें मुगलों, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे, 2002 के गुजरात दंगे, इमरजेंसी, शीतयुद्ध और नक्सली आंदोलन से संबंधित तथ्य भी शामिल है।

सरकार के इस फैसले का विपक्ष द्वारा विरोध किया गया है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से किताबों में दिए गए ऐतिहासिक तथ्यों को लिपापोती कर रही है। विपक्ष के आरोपों के बाद शिक्षा मंत्रालय शनिवार को बताया है कि 25 एक्सपर्ट्स और CBSE के 16 टीचर्स की सलाह के साथ सिलेबस को रैशनलाइज (युक्तिसंगत) बनाया है। जो हटाया है, उसे वापस नहीं लाया जाएगा।

NCERT ने इतिहास के लिए जिन एक्सपर्ट्स से सलाह लिया है, उनमें JNU के हिस्ट्री प्रोफेसर उमेश कदम, हिंदू कॉलेज हिस्ट्री की एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना वर्मा, DPS आरके पुरम की हिस्ट्री टीचर श्रुति मिश्रा, केवि दिल्ली के दो अन्य टीचर कृष्णा रंजन और सुनील कुमार को शामिल किया गया है।

अपडेटेड सिलेबस के अनुसार थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II से मुगल दरबार (16वीं और 17वीं शताब्दी) और शासकों व उनके इतिहास से संबंधित अध्यायों को हटाया गया है। नागरिक शास्त्र की किताब से ‘यूएस हेजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर को हटाया गया है।