• Wed. Apr 24th, 2024

शेयर मार्केट में हुई बढ़त, सेंसेक्स ने लगाई छलांग

May 10, 2023 ABUZAR , , ,

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त बनाकर खुल गए थे. सुबह 09:17 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 140.44 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी करने के बाद 61,901.77 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 41.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त करने के बाद 18,307.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो गया था. शुरुआती कारोबार में Sanofi India के शेयर में तीन फीसदी तक की तेज़ी हुई थी. दूसरी ओर, मैनकाइंड फार्मा में दो फीसदी की गिरावट हुई थी।

बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा उछाल देखी गई थी। इसी तरह बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया में 0.50 फीसदी से अधिक की तेज़ी हुई है।

इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टीसीएस (TCS), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), विप्रो (Wipro), एक्सिस बैंक (Axis Bank), लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), आईटीसी (ITC) और सन फार्मा (Sun Pharma) में बढ़त पर कारोबार चल रहा था।

दूसरी ओर, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी में मामूली गिरावट के साथ कारोबार जारी था।