• Tue. Apr 23rd, 2024

शेयर मार्केट की शुरुआत में हुई बढ़त

May 29, 2023 ABUZAR , ,

ग्लोबल मार्केट में मजबूत सेंटिमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार बढ़त करने के बाद खुल गया था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर शुरुआती कारोबार में 499.86 अंक यानी 0.80 फीसदी के उछाल करने के बाद 63,001.55 अंक के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 137.50 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी करने के बाद 18,636.85 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग होना शुरू हो गया था। निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) में सबसे ज्यादा 2.41 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार जारी था। इसी तरह एसबीआई लाइफ (SBI Life) में 1.59 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेंडिंग कर रहा था।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिख रहा था उछाल (Top Gainers at Sensex)
बीएसई सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एचडीएफसी (HDFC), मारुति (Maruti), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) में उछाल पर कारोबार जारी था।

इन शेयरों में दिख रही थी टूट (Top Losers at Sensex)
सेंसेक्स पर केवल दो शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। पावरग्रिड (Powergrid) में 1.26 फीसदी और सन फार्मा (Sun Pharma) में 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया।
SGX Nifty से मिल रहे थे ये संकेत (SGX Nifty Jumps) सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 171 अंक यानी 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 18,719 अंक के स्तर पर कारोबार जारी हो गया। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव हो सकती है।

आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), आईआरसीटीसी (IRCTC), एनएचपीसी (NHPC), टोरेंट पावर (Torrent Power), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) सहित कई अन्य कंपनियां आज तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है।

इनके अलावा विप्रो (Wipro), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी में उछाल के साथ कारोबार जारी था।