• Thu. Mar 28th, 2024

Sony कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, 3,990 रूपए की होगी कीमत जानीए खासियत

Sony SRS-XB13 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च:

गाने सुन ने के शौकीन हैं आप तो ये खबर सिर्फ आपके लिए यदी चाहते है गाने सुन ना वो भी तेज आवाज में तो ये स्पीकर होने वाला है. आपके लिए खास Sony ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर जिसपर आप सुन सकते है अपने चुनिंदा गाने को

Sony SRS-XB13:


इस कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कंपनी ने sony SRS-XB13 रखा है. इस स्पीकर के जरिए आप अपने चुनिंदा गानो का लुफ्त उठा सकते है. अक्सर एसा देखा जाता है कि लोगों को गाने सुन में काफी दिलचस्पी होती है.लेकिन काफी स्पीकर के पोर्टेबल ना होने के चलते लोग सिर्फ कम समय तक ही गानों को सुन पाते है. इस पोर्टेबल ब्लूटूथ के जरिए आप कहीं भी किसी भी वक्त गाने सुन ने का आनंद ले सकते है. कंपनी द्वारा इस स्पीकर की बिक्री की शुरूआत कर दी गई है.

कॉमपैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत :

बात करें इस कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर की तो कंपनी ने इसकी कीमत 3,990 रूपए तय की है.कंपनी का ये उम्मीद करना गल्त नहीं है कि ब्रैंड आइडेंटिटी से उन्हे कुछ फायदा मिल सकता है.

कैसे खरीदें इस स्पीकर को:

Sony SRS-XB13 ब्लूटूथ स्पीकर को आप ऑन्लाइन और ऑफलाइन मोड के जरिए इसे खेल सकते है. यदी आप चाहते है कि इस स्पीकर को ऑन्लाइन आप इसे ऑन्लाइ स्टोर जैसे ऐमेजॉन,फ्लिपकार्ट और सोनी सेंटर से खरीद सकते है

Sony SRS-XRS-XB13 कलर ऑप्शन:

आप को इस स्पीकर में छह कलर ऑप्शन मिलेगे जिस से आप इस स्पीकर को अपने पसंदीदा कलर के साथ चुन कर इसे खरीद सकतें है आप इसे ब्लैक, साइट ब्लू,पिंक,पावडर ब्लू,ताउपे,येलो कलर ऑप्शन में इस स्पीकर को खरीद सकते हैं और सुन सकते है अपने चुनिंदा गाने को

स्पेसिफीकेशन:


डस्ट वॉटर रेसिस्टेंस IP67 रेटेड
इन बिल्ट माइक्रोफोन
253 ग्राम वजन
46 mm स्पीकर ड्राइवर
पैसिव रेडिएटर्स
ब्लूटूथ 4.2 का स्पोर्ट
SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक स्पोर्ट
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट

कंपनी स्पीकर को लेकर के ये दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद इसे 16 घंटे तक चलाया जा सकता हैं

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)