• Sat. Apr 20th, 2024

नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, इन जिलों में होगा मतदान

नई दिल्ली: नगर निकाय चुनाव को लेकर 2 मई की शाम को 6 बजे से 37 जिलों में चुनाव प्रचार रूक जाएगा। इन जनपदों में पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। मतदान से 38 घंटे पहले प्रचार को बंद करना होता है।

आपको बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम में 6 बजे तक जारी रहेगा। नियमों के मुताबिक मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करने का नियम भी दिया गया है। सार्वजनिक सभा आदि को भी उससे पहले ही समाप्त करना अहम माना जा रहा है। ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोकना शुरू कर दिया है।

बुधवार को प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पहले वह जोर लगा रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ सभा आदि के माध्यम से बड़े जनसमूह को संबोधित करना शुरू हो चुके हैं । वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कई जनपदों में प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच प्रचार के आखिरी दिनों में नियमों का पालन करवाने के लिए सरकारी टीम भी जुटना शुरू हो।चुकी है।

पहले चरण में इन जनपदों में होगा मतदान

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, गाजीपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, महाराजगंज, फिरोजाबादा, आगरा, कुशीनगर, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, झांसी, ललितपुर, जालौन, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर में चुनाव होना है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर माना जा रहा है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में जनता की ओऱ से किया गया फैसला काफी हद तक लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के मन में क्या है इसको साफ किया जायेगा।