• Wed. Apr 24th, 2024

एनआईए ने पुलवामा, शोपिया में की छापेमारी

May 15, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी को मिलने वाले फंडिंग के मामले में सोमवार 15 मई को दक्षिण कश्मीर में सोमवार के दिन कई जगह पर छापेमारी हो गई। सेना के अधिकारियो ने कहा कि छापेमारी अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में जारी है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि छापे दक्षिण कश्मीर के पाहू, चटपोरा, संबूरा और अन्य इलाकों में मारा जा रहा है। बता दें की, एनआईए और सुरक्षा बलों ने अप्रैल महीने से ही कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और उनके हमदर्दों को लेकर तेज़ी लाने का कार्य किए गया है। और इस तरह के छापे अब पूरे घाटी में देखा जा रहा है। अधिकारियों का साफ साफ बताया है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकी के ईको-सिस्टम को समाप्त करते के लिए जारी है ।

इससे पहले इसी महीने की 11 तारीख को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी द्वारा जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में तलाश की गई। एनआईए ने 4 मई को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर तलाशी हुई थी।

एनआईए की अब तक की जांच से मालूम हुआ है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्य दान के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने जैसे कथित इस्लाम धर्म के पाक उद्देश्यों को लेकर यहां और विदेश से धन जमा किया जा रहा है।लेकिन इस धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर में हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों को लेकर हो रहा था। धन को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैसे हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य संगठनों को कई माध्यम से भेजने का कार्य जारी था।