• Fri. Apr 19th, 2024

Aus Vs Ind 3rd ODI:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 से हराकर जीता सीरीज, जम्पा ने जिताया मैच

Mar 22, 2023 ABUZAR ,

Aus Vs Ind 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम किया है। भऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाया था। वहीं भारतीय टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 248 रन बनाया। वहीं भारतीय टीम 49.1 ओवर में आल आउट हो गई। मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 47 रन की शानदार पारी खेली थी। दूसरी तऱफ से भारत हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाया था।

टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज में हार मिली है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेल चुकी है।

भारत के बल्लेबाजों ने नहीं दिखाया कमाल

भारत के बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल ने 65 रन की साझेदारी बनाया था। इसके बाद से लगातार विकेट गिर रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा भारत के बल्लेबाज अक्षर पटेल (2), सूर्यकुमार यादव (0) और जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार भारत के विकेट गिरते रहे। भारत की बड़ी साझेदारी नहीं बनने से काफी भारी नुकसान हुआ।

सूर्यकुमार यादव नहीं कर सके कमाल

लगातार शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार की जगह अक्षर पटेल को बल्लेबाजी का मिला मौका

वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें उनको मिडिल आर्डर में मौका नहीं मिला था। उनकी जगह पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

जेम्पा बने मैन आफ द मैच

आस्ट्रेलिया के मैच विनिंग प्लेयर एडम जेम्पा ने शानदार गेंदबाजी किया। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट हासिल किया। मैच में लगातार विकेट आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। वे लगातार रन पर अंकुश लगा रहे थे।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश