• Thu. Apr 25th, 2024

कोरोना के बढ़ रहे मामले, जानें जानकारी

Apr 18, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7 हजार 633 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस का आंकड़ा 61 हजार 233 पर पहुंच गया है।

इससे पहले रविवार को 9 हजार 111 नए संक्रमित आए थे, जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को दर्ज किया जा चुका है। इस दिन सबसे ज्यादा 29 मौतें हुई है।

सोमवार को रिकवरी रेट भी 98.68% रहा। यानी 98 फीसदी की रेट से लगातार लोग ठीक हो चुके हैं। ऐसे में एक्टिव केस का लोड बहुत ज्यादा नहीं माना जा रहा है। राज्यों में केरल (1528) और दिल्ली में (1017) डेली केसेस सबसे ज्यादा हैं। वहीं एक्टिव केस के मामले में केरल (19,714) के बाद महाराष्ट्र (6087) दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 4600 लोगों के सैंपल लिया जा चुका है। इनमें से 3748 की जांच की गई, जिनमें से 271 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। 271 नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 1546 पर पहुंच गया है।