देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV ‘Exter’ को लॉन्च हुआ है। इस नए मॉडल को खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। नई एक्स्टर (Exter) में कई बेस्ट इन क्लास और फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दिए हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट की बाकी की गाड़ियों पर पूरी तरह से भारी पड़ने की पूरी उम्मीद है। नई Exter के आने से अब टाटा पंच, निसान मैग्नाईट और मारुति फ्रोंक्स का सफ़र मुश्किल भरा हो सकता है। यहां सबसे ज्याद नुकसान टाटा की पंच हो सकता है। नई एक्स्टर हुंडई की 8वीं एसयूवी है। भारत में नई Exter की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली है।
इंजन और पावर:
नई Exter को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है, और यह मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिल रही है। इतना जी नहीं इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। आइये डिटेल्स में जानते हैं इंजन के बारे में जान लेते हैं।
इंजन 1.2L Kappa Petrol
पावर: 83 PS
टॉर्क: 113.8 Nm
माइलेज: 19.4 kmpl
1.2 l Kappa Petrol
पावर: 83 PS
टॉर्क: 113.8 Nm
माइलेज: 19.2 kmpl
1.2 l Bi-fuel Kappa Petrol with CNG engine
डिजाइन और फीचर्स:
नई एक्सटर का डिजाइन स्पोर्टी और बोल्ड है, और यह यूथ को लुभाने का दम रख रही है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और इसमें 319 लीटर का Boot स्पेस भी मिल जाता है। कंपनी ने इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके अलावा सेल्फ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल लेंस के साथ डैशकैम भी मिलता है। नई Exter की एक्स-शो रूम कीमत 5,99,900 रुपये से लेकर 9,99,990 रुपये तक जा रही है।