• Sat. Apr 20th, 2024

Hyundui वैरना शानदार फीचर्स के साथ हुई लाॅन्च, फटाफट जानें डिटेल

Mar 21, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज (मंगलवार, 21 मार्च) को भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वरना लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 17.38 लाख रुपए तक जाती है। इसमें 20 Kmph माइलेज मिलेगा।

कंपनी ने पिछले महीने 25 हजार रुपए टोकन मनी पर बुकिंग लेना शुरू किया था। अभी तक उसे 8,000 से बुकिंग मिल चुकी है। कार की डिलीवरी अप्रैल 2023 के पहले हफ्ते से शुरू होगी। वहीं कंपनी इस कार में साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी दे रही है।

4 ट्रिम्स और 9 कलर में लॉन्च
नई वरना को 4 ट्रिम्स और 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये कार EX, S, SX, और SX (O) वैरिएंट में आएगी। इसे 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में खरीदा जे सकेगा। इसके अलावा इसमें एटलस व्हाइट और फेयरी रेड डुअल टोन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।

न्यू वरना में 6-एयरबैग और 4 डिस्क ब्रेक जैसे 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिल रहा है। फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल दिया जाना है। नई होंडा सिटी की तरह ही वरना भी कुछ वैरिएंट्स में ADAS भी दिया जा रहा है। वरना में फ्रंट कैमरा के साथ फ्रंट और रियर रडार डिटेक्टर मिलेगा जो उसके6 कॉम्पिटटर नहीं माने जा रहे हैं।

ADAS ड्राइवर को फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग एंड अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग असिस्ट, और यहां तक ​​​​कि एक सेफ एग्जिट वॉर्निंग जैसी सुविधा मिलने जा रही है।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश