• Tue. Apr 23rd, 2024

ट्वीटर को हुआ तगड़ा नुकसान

Jun 1, 2023 ABUZAR

ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सवसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जा रहा है। साथ ही ट्विटर काफी प्रभावी समझी जा रही है। इतना ही नहीं, बिज़नेस के नज़रिए से भी ट्विटर को हमेशा से जबरदस्त माना जा रहा है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए एलन मस्क (Elon MUuk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का द्वारा खरीदा गया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स दिया गया था।

हालांकि एलन ने हमेशा खुद पर भरोसा जताया और इस बात पर यकीन किया कि बिज़नेस को लेकर उन्हें ट्विटर से ज़बरदस्त फायदा होगा।

जानकारी के अनुसार ट्विटर की वैल्यू में ज़बरदस्त घाटा देखा गया है। एलन ने ट्विटर को 7 महीने पहले 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था, पर इस समय में ट्विटर की वैल्यू 66% तक कम हो चुकी है।

जानकरी के अनुसार अनुसार ट्विटर की वर्तमान वैल्यू सिर्फ 15 बिलियन डॉलर्स तक पहुंच गई है। यानी कि जितनी कीमत में एलन ने ट्विटर को 7 महीने पहले खरीदा था, अब उसकी वर्तमान वैल्यू 66% घटकर सिर्फ 34% तक हो चुकी है।

एलन द्वारा जब द्वीटर को खरीदा गया था, तब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जा रहे थे। उन्होंने सोचा था कि ट्विटर को खरीदने से उनका प्रॉफिट भी बढ़ने की पूरी उम्मीद मानी जा रही है।, पर रिज़ल्ट उनकी उम्मीद के विपरीत रहा। खर्चे कम करने के लिए एलन ने अब तक ट्विटर से कई हज़ार वर्कर्स की छुट्टी कर दिया है।

दुनिया के कई ट्विटर ऑफिसों को बंद किया गया है। ट्विटर के हेडक्वार्टर्स का किराया देना बंद करने के अलावा ही कई चीज़ें भी नीलाम कर दी है। इतना ही नहीं, ट्विटर से कमाई के लिए सब्सक्रिप्शन बेस्ड ट्विटर ब्लू सर्विस के साथ ही मोनेटाइजेशन को लेकर आरंभ हुआ था।