• Thu. Apr 25th, 2024

IPL 2023: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया, जीतकर प्लेआफ में बनाई जगह

May 15, 2023 ABUZAR

IPL 2023: आईपीएल के गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद में हुए सोमवार को मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में होम टीम गुजरात ने हैदराबाद पर बड़ी जीत हासिल की है। गुजरात ने सनराइजर्स को 34 रन से हराया है। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। वह 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुके है।

अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बना लिया था। जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाकर ही सीमित हो गई।

189 रन का टारगेट चेज करने के दौरान हैदराबाद ने शुरू के ओवर्स में लगातार विकेट गिर गए थे। टीम ने 10 ओवर में 59 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, ऐसे में हेनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 47 बॉल पर 68 रन की साझेदारी करने के बाद जीत के अंतर को कम कर दिया।

क्लासेन ने 44 बॉल पर 64 रन बना लिया था, जबकि भुवनेश्वर ने 26 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली। मयंक मारकंडे ने 18 रन बना लिया था।

इससे पहले, गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 58 बॉल पर 101 रन बना लिया था। साई सुदर्शन ने 36 बॉल पर 47 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पहुंच सके। भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। मार्को यानसेन, फजल हक फारूकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट हासिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ।

सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।