• Wed. Apr 24th, 2024

IPL 2023: चेन्नई ने फाइनल में हासिल की जीत, गुजरात को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच हुआ था। बारिश से बाधित इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। वहीं, इस हार से गुजरात का लगातार दूसरी बार खिताब नहीं जीत सकी।

गौरतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) की बेहतरीन पारी से 212 रन का स्कोर बनाया था। साहा ने 54 रन की पारी खेली। गुजरात ने थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दोनों ओपनरों ने तेजी से रन बटोरने शुरू किया था। हालांकि, जडेजा ने शुभमन गिल को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाने में कामयाब रहे।

साई सुदर्शन ने 47 गेंद में 96 रन बनाए। इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाया था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए। मथीशा पथिराना को दो विकेट मिले। जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिले।

गुजरात के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की। पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा था। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो DLS के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिल गया था। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवोन कॉनवे (47) ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी बनाया था।

अजिंक्य ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए। आखिरी मैच खेल रहे रायडू ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट किया था। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। जडेजा ने एक सिक्स और एक चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। जडेजा ने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। शिवम दुबे 21 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद हो गए। मोहित शर्मा को 3 विकेट मिले। नूर अहमद को 2 विकेट हासिल किया।