• Tue. Apr 23rd, 2024

स्किन की सुंदरता के लिए चेक करें टिप्स, तुंरंत मिलेगा फायदा

May 16, 2023 ABUZAR

मार्किट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ऑप्शंस होने के साथ कई नैचरल रेमेडी से त्वचा का ध्यान होता है। इसमें कई तरह के नुस्खे होते हैं।
इनके खजाने में कई चमत्कारी रेमेडीज भी होती है जो आपकी त्वचा को हमेशा फ्रेश बनाए रखती है। इसकी वजह से त्वचा सुंदर ही नहीं बल्कि फ्रेश भी रहती है।

इन्हीं में से एक है सेंडलवुड यानी चन्दन भी शामिल हो गया है। हज़ारों साल से माना जाता है की चंदन त्वचा की देखभाल को लेकर एस जबरदस्त नैचरल मटेरियल रहता है। यह कई प्रकार के लाभ का फायदा मिल जाता है।

जो हमरी त्वचा को स्वस्थ, तरोताजा और सूरज की तेज किरणों से होने वाले हानिकारक प्रभावों को सुरक्षित रखता है। चंदन त्वचा को शांत रखने में सहायक होता है जिससे गर्मी और सनबर्न से राहत मिल जाती है। इसके अलावा चंदन एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह यूज किया जा सकता है क्योंकि यह हानिकारक यूवी रेज से बचाने में सहायक होती है।

चंदन में नेचुरल प्रॉपर्टीज रहती है जो त्वचा को शांत और सौम्य रखने में काफी बेहतर विकल्प होता है। अपनी इन्हीं प्रॉपर्टीज के कारण यह गर्मी और सनबर्न से राहत देने में सहायक होता है। इसके अलावा चंदन को नेचुरल सनस्क्रीन भी माना जा रहा है ।

क्यूंकि इसमें धूप से बचाने वाले नेचुरल गुण से लैस होता है। जो हानिकारक यूवी रेज़ को रोकने में मदद कर सकते हैं और त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार होता है।

अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण चन्दन गर्मी से त्वचा में होने जा रही जलन, चुभन, रैश और सूजन को कम करता है। चंदन का पेस्ट लगाने से स्किन का इर्रिटेशन कम होने के साथ ही स्कि भी चमकदार रहती है।

कई लोगों का शरीर जरूरत से ज़्यादा ऑयल होता है। ईसिस वजह से उनकी स्किन ऑयली कफी ज्यादा होती है। ऐसे में चंदन का लेप लगाने से उन्हें अतिरिक्त तेल हटाने में अहम भूमिका निभाता है। चंदन बॉडी के एक्स्ट्रा ऑयल के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए सहायक समझा जाता है।

चंदन की नेचुरल खुशबू एरोमा थेरेपी करने में मददगार होती है। और त्वचा को आराम देने के साथ- साथ तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। इससे स्किन हेल्थ और मेन्टल हेल्थ दोनों को फायदा होना शुरु हो जाता है। चंदन का लेप लगाने से स्किन टोन बरकरार हो जाती है।