• Thu. Mar 28th, 2024

भारत में सबसे मिनी पावर बैंक, मिल रहे शानदार फीचर्स

Jun 1, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली:  अगर आप खूब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको पावरबैंक की हमेशा जरुरत रहती है। कई लोेग इसको कैरी करने में हिचकिचाते नही है। दूसरी तरफ ऐसी भी लोग है जिनको इसका वेट काफी ज्यादा लगता है। अब ऐसे यूज़र्स के लिए ताइवान की कंपनी Promate ने भारत में अपना नया पावरबैंक को मार्केट में लाॅन्च किया है।

इस पावरबैंक की खूबी यह है कि आप इसे आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। और कहीं पर भी ले जा सकते हैं क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह smallest पावरबैंक है जो काफी सहूलियत देने में मदद करता है। यह 10000mAh बैटरी के साथ एकदम लाइट वेट है जो कैरी करने में भी आसान होती है।

Promate Acme-PD20 पावरबैंक की कीमत 3,199 ₹ है। इस आप ब्लैक और ब्लू कलर में मौजूद है। Promate Acme-PD20 में PD (Type C) चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके साथ क्वालकॉम की QC 3.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। Promate Acme-PD20 की बिक्री अमेजन और तमाम ऑफलाइन स्टोर पर होती है। इसके साथ दो साल की वारंटी भी दी गई है।

नए Promate Acme-PD20 में 10000mAh की बैटरी दी गई है जोकि गई है जो कि लिथियम आयन बैटरी है। पावरबैंक को लेकर दावा है कि यह पावरबैंक 20W पीडी और 22.5W QC 3.0 पोर्ट से तेजी से फोन को चार्ज करने में सहायक होता है। इसमें टाईप-सी इनपुट है। इस पावरबैंक के जरिये हाई-वोल्टेज और हीट को रोकने के लिए अलग से प्रोटेक्शन लेयर भी मौजूद है। इस पावरबैंक से किसी भी यूएसबी टाईप और टाईप-सी पोर्ट सपोर्ट वाली डिवाइस को आसानी के साथ चार्ज किया जा सकता है।