• Fri. Mar 29th, 2024

WPL में बैंगलुरु ने हासिल की जीत, यूपी को 5 विकेट से दी शिकस्त

Mar 15, 2023 ABUZAR , ,

नई दिल्ली: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो विमेंस प्रीमियर लीग में पहली मुकाबला जीत लिया है। टीम ने यूपी वारियर्ज को 5 विकेट से हराकर मुकाबले में बढ़त बनाया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने लीग के प्ले ऑफ में पहुंचने को लेकर उम्मीद को बरकरार रखा है।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की बात करें तो बुधवार रात बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया था और फील्डिंग करने का निर्णय लिया थआ। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करने के साथ हेरिस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी बनाने के बाद 135 रन जोड़ लिया था। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद आसानी के साथ बनाया था।

कनिका आहूजा ने सबसे अधिक 46 रन की पारी खेली थी। हीथर नाइट ने 24 रन का अहम योगदान दिया था।

दीप्ति शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट प्राप्त हो गया था।

कनिका-रिचा ने खेली शानदार पारी

कनिका आहूजा (46 रन) और रिचा घोष (31 रन) ने 5वें विकेट को लेकर 46 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचने में कामयाब हुई। इससे पहले, बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट खो दिया था।

बेंगलुरु की टॉप-3 बल्लेबाज जल्द लौट गई थी

बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था। ओपनर सोफी डिवाइन (14 रन) के बाद कप्तान स्मृति मंघाना शून्य पर पवेलियन वापस लौट गई थी। फिर एलिसा पेरी 10 रन बनाकर पवेलियन से वापस लौट गई थी।

यूपी का टॉप आर्डर ने नहीं दिखाया कमाल

टॉस हारने के साथ पहले बैटिंग करने उतरी यूपी की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लाॅप हो गया था। टीम की टॉप-4 में से तीन बल्लेबाज 5 रन के आंकड़े को पार करने में कामयाब नहीं हुई थी। जबकि किरण नवगिरे 22 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिया था।