• Thu. Apr 25th, 2024

Aloe Vera जेल में मिलेगा शानदार फायदा

May 10, 2023 ABUZAR

कई पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल हमारी त्वचा और बालों के लिए बेहद गुणकारी माना जा रहा है। इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली की वजह से लोग त्वचा और बालों से संबंधित कई समस्याओं का समाधान किया जाता है। ऐसे में इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एलोवेरा जेल सबसे कारगर माना जाता है। एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल गुणों भरपूर एलोवेरा जेल एक्‍ने, पिंपल्‍स की समस्या से राहत दिलाने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलानमें मदद करती है।

आमतौर पर लोग बाजार से एलोवेरा जेल खरीद कर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल में कई तरह की अन्य चीजें भी मिला सकता है, जिसकी वजह से कई लोगों को इसके साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ जारा है। ऐसे में यह बेहतर है कि आप घर पर खुद ही ताजा और बिना केमिकल वाला एलोवेरा जेल तैयार करें। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं घर पर एलोवेरा जेल बनाने का जानें तरीका

ऐसे स्‍टोर करें एलोवेरा जेल

घर पर तैयार इस फ्रेश और बिना केमिकल वाले एलोवेरा जेल को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखना होता है।
होममेड इस जेल को आप 3 से 4 दिनों तक बिना खराब हुए स्टोर किया जा है।
अगर आप इसे महीनों तक स्‍टोर करना चाहते हैं, तो इसे फ्रिजर में रखने से यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा।