• Wed. Apr 24th, 2024

वॉट्सऐप को टक्कर देगा भारत सरकार का ये ऐप, ऐसे करें डाउनलोड

भारत में लॉन्च हुआ Sandes जी हां वॉट्सऐप के बारें में तो आप सभी ने सुना ही होगा या फिर यूं कह लो बच्चा बच्चा वॉट्सऐप को जान चुका है। लेकिन वॉट्सऐप को ही टक्कर देने आया है भारत सरकार का ये ऐप जिसे आप सभी Sandes नाम से जान सकते है। सरकार द्वारा काफी समय से इस ऐप पर काम चल रहा था जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है। इस एप की जानकारी मीनिस्टर ऑफ स्टेट इलैक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राजीव चंद्रशेखरन ने लोकसभा में लिखित रिप्लाई में इसकी जानकारी दी है।

कैसे करे डाउंलोड:

इस एप को सभी यूजर प्लेस्टोर पर सर्च ऑप्शन पर जाकर के Sandes सर्च करे जिसके बाद आपको एप दिखाई देगा उपर में दिए गए इंस्टॉल के बटन को दबा कर इसे डाउंलोड कर लिया जाएगा अब आपको इसे ऑन कर इसमें अपना नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिसके बाद साइन अप कर आप इस ऐप का लुफ्त उठा सकते है।

खास बात एप में:

प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर के बीते कुछ दिनों में ये विषय काफी चर्चा में रहा है। जिसके बाद वॉट्सऐप ने बयान दिया कि यूजर की प्राइवेसी पॉलिसी का खास ख्याल रखेगे लेकिन अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है। तो आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाएगा

कंपनी ने दावा किया:

कंपनी ने दावा किया कि ये ऐप एंड टू एंड एनक्रिपटिड होगा जिस से यूजर की प्राइवेसी पॉलिसी का खास ख्याल रखा जाएगा इस एंड टू एंड एनक्रिप्शन के कारण सेंडर और रिसीवर के अलावा अन्य थर्ड पार्टी आपकी चैट पड़ने में सक्षम नहीं हो सकती है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)