• Thu. Apr 18th, 2024

उत्तरप्रदेश में 15 जून से टेंपो चालक और सब्जी विक्रेताओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान की होगी शुरूआत

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए एक जून से सभी जिलों में कोवड टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। इस अभियान में अलग-अलग समूह के लोगों के लिए टीकाकरण का अभियान चलाए जाएंगे। कोविड टीकाकरण के इसी अभियान में 15 जून से विशेष कर दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि से जुड़े लोगों के टीकाकरण की शुरूआत होगी। इसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है।
टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ग वार अभियान चलाने से कोविड टीकाकरण को गति मिलेगी। सब्जी विक्रेता, पटरी दुकानदारों, टेंपो चालकों आदि के लिए नगरीय निकाय अथवा परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण शुरू कराया जाए। यह अभियान 15 जून से सभी जिलों में एक साथ शुरू होगा।
इस मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 79 लाख 92 हजार 299 कोविड वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके है। जबकि 18+ आयु वर्घ के 19 लाख 79 हजार 399 लोगों ने टीका लगवा लिया है।
कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी मेडिकल कॉलेजों को 100-100 बेड के पीआईसीयू और 50 बेड का एनआईसीयू निर्माण की स्थिति की समीक्षा की।
प्रदेश में 12 वर्षों के कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए कोविड वैक्सीन के लिए अलग बूथ बनाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने इस बूथ को अभिभावक स्पेशल बूथ कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन अभिभावकों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाए।
सौरव कुमार