• Sat. Apr 20th, 2024

Honor X20 SE हुआ भारत में लॉन्च, जाने कीमत के साथ क्या होंगी शानदार खूबियां

Honor X20SE:


Honor X20SE को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है..आप इस स्मार्टफोन को Honor X20SE के नाम से इसे जान सकते हैं ये स्मार्टफोन काफी शानदार फीचर्स से लैस है । यदि आप सोच रहे है किसी नए स्मार्टफोन की शॉपिंग की जाए तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

कितनी होगी Honor X20SE के इस स्मार्टफोन की कीमत:


कंपनी ने Honor X20SE वेरिएंट 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 20,600 तय की है । साथ ही इसे के वेरिएंट 8 जीबी+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 22,900 रूपए तय की है । फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री की शुरूआत पर से पर्दा नहीं उठाया है । बता दें कि 9 जुलाई से इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में शुरू की जाएगी.
Honor X20SE कलर ऑप्शन:
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। कंपनी द्वारा दिए गए चार कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। आप मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वाटर इमराल्ड, टाइटैनियम सिल्वर और चैरी पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है ।

Honor X20SE स्पेसीफिकेशन:


डुअल नैनो सिम स्पोर्ट
एंड्रॉयड 11 बेस्ड magic UI 4.2 पर काम करता है
6.6 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400)पिक्सल टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले
मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा ये स्मार्टफोन
8 जीबी रैम
128 जीबी स्टोरेज
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
प्राईमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल
2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा
2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा
16 मेगापिक्सल कैमरा विडीयो और सेल्फी के लिए
4,000 एमएएच बैटरी लाइफ
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)