• Tue. Apr 23rd, 2024

फिर बन्द हुआ ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन

जिस ब्लू टिक वैरिफिकेशन के लिए लोगो में खुशी का माहौल छाया था लोग इस बात से भी खुश थे कि अब वह भी इस ब्लू टिक बैज का हिस्सा बन पाएंगे बिते दिनो से ट्विटर आए दिन सुर्खियों में छाया है।


ब्लू टिक वैरिफिकेशन पर लगी रोक
एक बार फिर हुआ बंद ट्विटर का ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रोसेस इस प्रक्रिया को 2017 में इसे बंद किया गया था लेकिन एक हफते पहले इस प्रक्रिया को दोबारा चालू किया गया था जिसपर ट्विटर ने फिलहाल के लिए इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जिसपर ट्विटर ने सभी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने का प्रोसेस बंद कर दिया गया है।

क्यूं किया वैरिफिकेशन प्रोसेस को बंद
हाल ही में ट्विटर ने इस ब्लू टिक की प्रक्रिया को चालू किया था जिसपर फिलहाल के लिए ट्विटर ने रोक लगा दी ये रोक फिलहाल टैम्पर्री है। ट्विटर के पास काफी ज़्यादा वैरिफिकेशन रिक्वेस्ट आ जाने के चलते ट्विटर ने ब्लू टिक वैरिफिकेशन पर रोक लगा दी है। कंपनी के पास जितनी उम्मीद की गई थी उस से कई ज़्यादा रिक्वेस्ट उनके पास आ गई है.जिसके चलते कंपनी को ये पॉज लेने कि ज़रूरत पड़ रही है। इस बात की जानकारी खुद ट्विटर ने अपने ऑफिशियल हैंडल के ज़रिए हम सभी के बीच शेयर की है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस वैरिफिकेशन प्रकिया को एक बार फिर से चालू किया जाएगा फिलहाल के लिए कंपनी कुछ ही कैटगरी एकाउंट की रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर रही है। जिसमें जर्नलिस्ट,गवर्नमेंट ऑफिशियल्स एंड इंस्टीट्यूशन,ब्रांड,ऑर्गेनाईजेशन,इंटरटेनमेंट,स्पोर्ट एंड गेमिंग,एक्टिविस्ट,ऑर्गेनाइजर्स की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रहीं है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।