• Thu. Apr 25th, 2024

तमिलनाडु: राजनीति छोड़ने बाद फिर उठा शशिकला को राजनीति में आने का मोह

शशिकला ने एक बार फिर से राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद शशिकला के राजनीति में पदार्पण की संभावनाएं बढ़ गई है। हालांकि इस बारे में एआईएडीएमके से कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। शशिकला की फोन पर अपने दो वफादार नेताओं से हुई संक्षिप्त बातचीत में यह बात सामने आई है। पहले ऑडियो क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम निश्चित रूप से पार्टी को सुव्यवस्थित कर लेंगे। मैं आऊंगी। दूसरी ऑडियो क्लिप में वह एआईएडीएमके की ओर इशारा करते हुए अपने समर्थक से कहती हैं कि पार्टी नेताओं की कड़ी मेहनत से खड़ी हुई है। शशिकला ने कहा कि वह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के हल्का पड़ते ही आएंगी और समर्थकों से मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अच्छा निर्णय लिया जाएगा। पलनीस्वामी व पनीरसेल्वम मे चल रहा मतभेद शशिकला ने अंतर्कलह वाली बात में भले ही प्रत्यक्ष रूप से एआईएडीएमके या इसके नेतृत्व के बारे में कुछ न कहा हो, लेकिन इसे पार्टी के दो शीर्ष नेताओं एडपाडी पलनीस्वामी और ओ. पनीरसेल्वम के बीच कथित मतभेद पर की गई टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है। लगातार दस साल तक सत्ता में रही एआईएडीएमके इस बार सत्ता से बाहर हो गई।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)