• Wed. Apr 24th, 2024

सूरत में बनी मोदी जी की सोने की भव्य मूर्ति

राजस्थान के मूल निवासी बोहरा कहते है कि मै प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रशसक हुँ और उन्हें समर्पित करने के लिए कुछ बनाना चाहता हूँ। इस मूर्ति के लिए लगभग 11 लाख रुपये का सोने का इस्तेमाल किया गया है। हम आपको बता दे मोदी जी ने इस चुनाव में एक तरफा जीत हासिल की जिसकी खुशी में उन्हे बधाई देने के लिए ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने ये मूर्ति बनवाई है। इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। चुनाव में भाजपा ने 182 सीटो में से 156 सीटो पर जीत हासिल किया था इसीलिए मूर्ति का वजन भी ऐसा है।
बसंत बोहरा ने बताया कि मूर्ति का वजन इस अखण्ड जीत की खुशी में रखा गया है आज कल ये मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोग तो इसे खरीदने की उत्सुकता भी दिखा रहे है। पर जौहरी ने अभी ऐसे बेचने से मना किया है जो की बताते है इस मूर्ति की कोई कीमत नहीं है। फिर भी आकलन के अनुसार इस पूरी मूर्ति को तैयार करने में 11 लाख रुपये के सोने का उपयोग किया गया है। इस मूर्ति के बनने मे तीन महीने का समय लगा है लगभग 20 कारीगरों ने दिनों रात एक करके ये प्रतिमा तैयार की है। 18 कैरेट सोने वाली 156 ग्राम कि मोदी जी की आवक्ष प्रतिमा सुर्खियों मे है।

रिपोर्ट- वंशिका सिंह